लखनऊ: लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में बंथरा और गुडम्बा पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। जहां, गुडम्बा पुलिस ने एक नाबालिग बच्ची से छेड़खानी करने वाले को दबोचा तो वहीं, बंथरा पुलिस ने नशे के एक सौदागर को पकड़ कर सलाखो के पीछे पहुंचा दिया।
उत्त्री जोन के गुडम्बा थाने में एक महिला के द्वारा 21 तारीख को दर्ज कराए गए नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी किए जाने के मुकदमें में आरोपी बनाए गए ग्राम मिश्रपुर गुडम्बा के रहने वाले बब्लू गिरी को आज गुडम्बा पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात के पीछे पहुंचा दिया।
बताया जा रहा है कि नाबालिग युवती से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया बब्लू गिरी काफी दिनो से युवती को परेशान कर रहा था। 21 तारीख को पीड़िता की मां ने गुडम्बा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद बब्लू गिरी आज जाकर पुलिस की गिरफ्त में आया।
वहीं, लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन की बंथरा पुलिस को भी कामयाबी मिली है। बंथरा पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले सूरज को 200 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सूरज के संबंध में सूत्रों से जानकारिया मिल रही थी कि वो नशे के आदि लोगों को चोरी छिपे गांजा बेच रहा है।
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और बीती रात नशे के सौदागर सूरज को जुनाबगंज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।