लखनऊ। कृषि विभाग की टीम ने मंगलवार को उरर्वक के थोक व खुदरा कारोबारियों की दुकान और गोदामों पर छापा मारा। राजधानी के विभिन्न ब्लाकों में निकली चार टीमों ने 46 दुकानों व गोदामों पर छापे मारे।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा ने बताया कि इस दौरान माइक्रो न्यू्ट्रियंस, जिंक सल्फेट, डीएपी, सल्फर और यूरिया के संदिग्ध दिखे 17 नमूने सील किए गए।
इनमें से एक दुकानदार को कारण बताओ नोटिस थमाई गई। वहीं दो दुकानदारों को चेतावनी जारी की गई।
जिला कृषि अधिकारी ने सरोजनीनगर व काकोरी ब्लॉक की 15 दुकानों पर छापे मारे और नौ नमूने लिए।
वहीं जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनय सिंह ने 15 छापे मारकर पांच नमूने लिए। उप निदेशक कृषि सीपी श्रीवास्तव पांच छापे मारे दो नमूने सील किए।
उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने 11 दुकानों पर छापा मारा और एक नमूना लिया। दो को चेतावनी दी।