प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज (Prayagraj) के पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में एसओजी नारकोटिक्स, नगर तृतीय, गंगापार व थाना कैण्ट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लग्जरी गाडियां चोरी करने वाले 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित दो अभियुक्त समेत कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की 6 चार पहिया वाहन (1 फारच्यूनर, 5 स्कार्पियो ) बरामद किये गये।