बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा के चल रहे सावन मेले के दूसरे सोमवार पर हुए हादसे के बाद अब प्रशासन की नींद खुली है। मेले में साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था सहित तमाम व्यवस्थाओं पर काम शुरू हो गया है।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
ज्ञात हो कि सावन मास के दूसरे सोमवार पर लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्ध सावनी मेले में मेला प्रशासन की उदासीनता के चलते साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था अभरण सरोवर में बैरिकेडिंग व जाली का ना लगाया जाना एवं सुरक्षा की लचर व्यवस्था के चलते जलाभिषेक करने आए 2 श्रद्धालुओं की अभरण सरोवर में डूबने से मौत हो गई थी।
यही नहीं सड़क दुर्घटनाओं में भी कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी यदि व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होती तो शायद यह दुखद घटनाएं घटित न होती दुखद घटनाओं से मेला प्रशासन की काफी किरकिरी हुई। अब तीसरे सोमवार की तैयारी प्रशासन द्वारा तेजी से शुरू कर दी गई है।
बुधवार को महादेवा के ग्राम प्रधान अजय कुमार उर्फ राजन तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश चंद्र, बीडीसी मनोज कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान लहड़रा दिनेश पांडे, समाजसेवी दिनेश बाजपेई, अभरण सरोवर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर कई मजदूरों से बेरीकेटिंग और जाली लगवा रहे।
कई दर्जन सफाई कर्मी मेला परिक्षेत्र की साफ सफाई में लगे हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से एक प्लाटून पीएसी भी मेले में आ गई है।
प्रकाश व्यवस्था के बारे में ग्राम प्रधान राजन तिवारी ने बताया कल गुरुवार तक सरोवर व मेला परिक्षेत्र में खराब पड़ी लाइटे ठीक करा दी जाएंगी जो लाइटें ठीक नहीं होने वाली नहीं है उनकी जगह पर नई लाइटें लगाई जाएंगी।