लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (UP Governor Anandiben Patel) ने आज राजभवन में स्थापित कम्प्यूटर केन्द्र (Rajbhavan Computer Center) का लोकार्पण किया तथा राजभवन परिसर में रह रहे बच्चों के लिये कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
इस अवसर पर राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण केन्द्र में एक बार में 20 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
राज्यपाल ने कहा कि प्रशिक्षण हेतु प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह 100 रुपये शुल्क देय होगा तथा प्रशिक्षण के लिये समय सारणी बनायी जायेगी।
प्रत्येक विद्यार्थी को आवंटित समयानुसार ही प्रशिक्षण केन्द्र पर उपस्थित होना होगा तथा प्रत्येक 3 माह बाद परीक्षा का आयोजन भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शुल्क का संग्रह एवं लेखा जोखा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों द्वारा ही किया जायेगा।
राज्यपाल ने बच्चों से कहा कि आप लोग अनुशासित रहकर ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करे, यदि कोई कठिनाई हो तो प्रशिक्षकों से संवाद स्थापित कर उसका निराकरण करायें आप सब में सीखने की ताकत है, हौसला है, इसलिये आगे बढ़ने का संकल्प करें।
इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय एवं राजभवन के अधिकारीगण तथा बच्चें मौजूद थे।