लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पुलिस योगी सरकार में पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है. यूपी पुलिस के बहादुर जवानों को महिलाओं की छाती पर चढ़ कर पीटना और उन्हें रंडी जैसी गंदी गाली देना वीरता का काम लगने लगा है. अपराधियों के सामने घुटने टेकने वाली यूपी पुलिस इन दिनों महिलाओं पर अपना जोर आज़माइश कर रही है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें थाने के अंदर दरोगा एक महिला को रंडी जैसी गंदी गाली देते सुना जा सकता है. महिला जब इस पर विरोध करती है तो दरोगा उसे कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर पीटने लगता है. महिला की चीखने की आवाजें वीडियो में साफ सुनाई दे रही है. इतने में महिला का छोटा भाई जब कमरे में दाखिल होने की कोशिश करता है तो उसे बाहर खड़ा दूसरा दरोगा पकड़ लेता है.
थाने के अंदर कई लोग मौजूद होते हैं, लेकिन वर्दी के खौफ के आगे बोलने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. यह वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है जहां भाजपा शासित योगी आदित्यनाथ की सरकार है. भजपा और योगी सरकार बेटी बचाओ और महिलाओं को सम्मान जैसे कई वादे कर सत्ता तक पहुंची है, लेकिन वर्तमान स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत चल रही है.
बता दें कि, अभी हाल ही में कानपुर देहात का एक मामला सामने आया थ जहां दरोगा एक महिला को नीचे जमीन पर पटक कर उसकी छाती पर चढ़ा बैठा था. जहां इस घटना की सभी ने जमकर निंदा की वहीं, एक सत्तापक्ष के समर्थकों ने और एक पुलिस अधिकारी ने उस बहादुर जवान का बचाओ किया.
पुलिस अधिकारी का कहना था कि महिला ने दरोगा का कॉलर पकड़ रखा था, इसलिए संभवता वो उसे छुड़ाते हुए उस महिला के ऊपर गिर गया. लेकिन अधिकारी भी अच्छी तरह जानते हैं कि ऐसा संभव नहीं है. इसके अलावा एक मामला सुलझाने पहुंचे चौकी प्रभारी के साथ इस हद तक हाथापाई कैसे हो गई, इसका अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है.
यह वीडियो आम आदमी को काफी हद तक विचलित कर देने वाली हैं. प्रदेश की जनता के अंदर अब गुंडों से ज्यादा खौफ पुलिसवालों का घर करने लगा है. सोने पर सुहागा यह कि पुलिस अधिकारी भी ऐसे बेलगाम दरोगा पर कार्यवाही करने के बजाये बेशर्मी से उनका बचाव करने में जुटे हैं.