लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में मृतक आश्रितों को उपनिरीक्षक पद पर नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को 2018-19 के आवेदकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
इस दौरान कई मृतक आश्रितों की माताएं भी उनका साथ देने के लिए प्रदर्शन में शमिल हुईं।
प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जबरन सभी को वाहनों में भरकर ईको गार्डेन भेज दिया।
मृतक आश्रितों ने सरकार से शारीरिक दक्षता में पास अभ्यर्थियों में से अधिकांश को उपनिरीक्षक पद प्रदान किए जाने की मांग की है।
प्रदर्शन कर रहे मृतक आश्रितों में इमरान व हिमांशु आदि ने बताया कि मृतक आश्रित कोटे से उपनिरीक्षक पद के लिए 2018-19 में आवेदन किया था।
सामान्य सीधी भर्ती के पांच प्रतिशत पद मृतक आश्रित के लिए आरक्षित किए गए हैं। लेकिन 2018-19 बैच के साथ भेद भाव किया जा रहा है।
456 पदों में मात्र 29 (06 प्रतिशत) उपनिरीक्षक पद दिए गए हैं। जबकि मृतक आश्रितों के कुल अभ्यर्थियों में से 2016-17 बैच में 70 प्रतिशत और 2019-20 में 50 फीसदी पद पर तैनाती दी जा चुकी है।