लखनऊ: अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के द्वारा भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस समारोह 17 सितम्बर को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम शुक्रवार के दिन सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
हर बार की तरह इस बार भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे।
उत्तर प्रदेश के पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि, “विश्वकर्मा पूजा दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आने की स्वीकृति दे दी है। वो विश्वकर्मा पूजा में मुख्य अतिथि होंगे और समारोह को संबोधित करेंगे।”
उन्होंने ने अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिलपकार महासभा के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, महिला संगठन, बुद्धजीवी प्रकोष्ठ, तथा विश्वकर्मा ब्रिगेड के नौजवानों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम की तैयारी के लिए जिला व विधानसभा संगठन की बैठक बुलाये।
इसके साथ ही राम आसरे ने विश्वकर्मा समाज को प्रत्येक विधानसभा से बसों और गाड़ियों से हजारो की संख्या में लखनऊ पहुंच कर समारोह को सफल बनाने को कहा है।