देहरादून: भारी बारिश के चलते उत्तराखंड एक बार फिर दर्दनाक घटना का गवाह बना। उत्तरकाशी (Uttarkashi) में बादल फटने से दो महिला समेत एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं 4 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
बादल फटने से आवासीय घरों में पानी घुस गया है। यह घटना उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में घटी। बताया जा रहा है कि बादल फटने से दो मकान पूरी तरह से धवस्त हो गए।
गांव के 3 लोग मलबे में दब गए, जिसमें से एक 3 साल का बच्चा भी शामिल है। तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं। रविवार रात बादल फटने से ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया।
उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर लगातार बारिश होने से प्रदेश में गंगा, यमुना जैसी प्रमुख नदियों के अलावा उनकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं। इन नदियों के स्तर की सतत निगरानी की जा रही है।
देहरादून में भी शनिवार से शुरू हुआ बारिश का क्रम रूक—रूक कर लगातार जारी रहा।
यहां विकासनगर में वर्षा के कारण एक पक्का मकान ढह गया जबकि परेड ग्राउंड स्थित जल संस्थान के कार्यालय परिसर में एक पेड़ गिर गया। रायपुर के कंडोली में भी वर्षा में एक झोंपडी बह गई।