पीलीभीत। खबर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से है जहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने बारातियों समेत उत्तराखंड के निकला था। जैसे ही वो उत्तराखंड और यूपी के बोर्ड पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोक लिया और वापस भेज दिया।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
दरअसल, उत्तराखंड पुलिस ने दूल्हे की कोरोना जांच की तो दूल्हे की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। चूंकि, शादी का मामला था इसलिए दूल्हे की एक नहीं, तीन बार एंटीजन जांच की गई। लेकिन, हर बार रिपोर्ट पॉजीटिव आई।
दूल्हे के पॉजीटिव होने से बारातियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने बारात को वापस लौटा दिया। उधर, लड़की वालों के यहां शादी की तैयारियां चल रही थीं। काफी देर बाद भी जब बारात उनके यहां नहीं पहुंची, तो उन्होंने दूल्हे के परिजनों से संपर्क किया।
इस दौरान उन्हें बारात के वापस लौटाए जाने की जानकारी हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए और हकीकत की जानकर लड़की पक्ष भी वापस लौट गया। वहीं, बारात लौटने पर दुल्हन के यहां चल रही तैयारियां धरी की धरी रह गई। बारात पीलीभीत जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के चंदोही से आई थी।
खबर के मुताबिक, चंदोही निवासी मुमताज की बारात गुरुवार को पीलीभीत से उत्तराखंड के इस्लामनगर जा रही थी। मुमताज सज धज कर दूल्हा बनकर कार में बैठा था, उसके साथ 40 बाराती भी थे जो खटीमा के लिए रवाना हुए।
इस दौरन उत्तराखंड के हल्दी बैरियर पर सभी बारातियों को रोककर उनकी एंटीजन जांच की गई। जिसमें दूल्हा संक्रमित मिला। हालांकि, सभी बारातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इससे बारातियों में हड़कंप मच गया।
17 मील चौकी के प्रभारी जगत सिंह शाही का कहना है कि दूल्हा संक्रमित निकला है, सभी को वापस भेज दिया गया है। अगर 14 दिन के बाद दूल्हे की रिपोर्ट नेगेटिव आती है उसके बाद ही यहां पर उसको एंट्री दी जाएगी।
वहीं, पीलीभीत में तैनात सीएमओ सीमा अग्रवाल का कहना है कि दूल्हा मुमताज के घर एक मेडिकल टीम भेजी जाएगी जो सबकी जांच करेगी। जितने लोग भी बारात में गए थे, सभी की जांच होगी और अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसको होम आइसोलेट कर दिया जाएगा।