देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) गुरुवार को अचानक देहरादून स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे (ISBT) पहुंच गए। उन्होंने वहां यात्रियों के बैठने, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें और एक सप्ताह के अंदर यात्रियों को बैठने के लिए बैंच की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिये कहा कि पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। शौचालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए।
वहीं मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम के काउंटर का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी जानकारियां बोडर् पर चस्पा की जाए।
बुजुर्ग लोगों को आवागमन के लिए कोई दिक्कत न हो, काउंटर पर उनकी सहायता के लिए व्यवस्था की जाए। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने बसों में जाकर यात्रियों से बातचीत की एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने जन सुविधाओं का जायजा लेने के लिए खुद बसों अंदर जाकर यात्रियों से बातचीत की। इससे पहले इस तरह का निरीक्षण परिवहन अधिकारी ही किया करते थे।