देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पार्टी के ऋषिकेश में हुए तीन दिवसीय मंथन शिविर में भाजपा के कुशासन की पूरी पोल खुल गई है और अब भाजपा को 2022 के चुनाव में हार के लिए तैयार हो जाना चाहिए।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
राज्य कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धीरेंद्र ने कहा कि कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए आंदोलनकारी रणनीति बना रही है और इसमें परिवर्तन यात्रा, ढोल की पोल खोल, हिसाब दो जवाब दो जैसी यात्राओं को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिनों में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं हरीश रावत, गणेश गोदियाल प्रीतम सिंह एवं प्रभारी देवेंद्र यादव ने जो सवाल उठाए हैं, भाजपा के पास उनका कोई जवाब नहीं है।
वहीं कांग्रेस नेता ने बताया कि कांग्रेस के अध्यक्ष आज गढ़वाल जनपद के दौरे पर निकल गए हैं, जबकि प्रतिपक्ष के नवनियुक्त नेता प्रीतम सिंह कुमाऊं के दौरे पर गए हैं।
उन्होंने कहा कि शीघ्र पार्टी के तमाम नेता अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा कुशासन की जड़ों को हिलाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा बेकारी, महंगाई और भ्रष्टाचार ऐसे सवाल हैं, कांग्रेस जिन्हें जन जन में ले जाएगी और भाजपा का पर्दाफाश कर देगी।
उन्होंने बताया कि 08 अगस्त को राज्य के हजारों आंदोलनकारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और 09 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेस पूरे राज्य में देश की आजादी के लिए शहीद हुए नेताओं का ‘‘स्मरण दिवस” के रूप में मनाएगी।