गुरूवार, जून 8, 2023
होमUTTARAKHAND | उत्तराखंडUttarakhand के जंगल में मंगल मनाने वालों की अब खैर नहीं: DGP...

Uttarakhand के जंगल में मंगल मनाने वालों की अब खैर नहीं: DGP Ashok Kumar

नैनीताल: उत्तराखंड के नए डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने चेतावनी दी है कि अब जंगल में मंगल मनाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चंपावत पुलिस ने ऐसे ही 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर इसकी शुरूआत की है।

डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर



पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) की ओर से हाल ही में एक वीडियो जारी कर राज्य में आने वाले पर्यटकों से यहां के पर्यटन स्थलों की मर्यादा एवं स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई थी।

उन्होंने प्रदेश के पर्यावरण और जंगलों को भी सुरक्षित रखने की अपील की थी। चंपावत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह ने इसे हाथों हाथ लिया और रविवार को जनपद में इसकी शुरूआत कर दी।



चंपावत पुलिस ने जंगल में मंगल मनाने वाले ऐसे 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत अमरू बैंड, टिफनटॉप और आठवां मील आदि स्थानों पर अलग-अलग स्थान पर छापा मारकर पुलिस एक्ट की धारा-81 के तहत कार्रवाई करते हुए 3350 रुपए का जुर्माना वसूला है। सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा आगे भी जारी रहेगा।

Desk Publisher
Desk Publisher is a authorized person of The Goandhigiri. He/She re-scrip, edit & publish the post online. Pls, contact thegandhigiri@gmail.com for any issue.
You May Also Like This News
the gandhigiri news app

Latest News Update

Most Popular