मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमWORLD | दुनियालंदन में नवाज शरीफ के घर के बाहर क्यों उमड़ा जन सैलाब?

लंदन में नवाज शरीफ के घर के बाहर क्यों उमड़ा जन सैलाब?

लंदन: पाकिस्तान में इमरान सरकार गिरते ही हजारों की तादाद में पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के समर्थक लंदन में उनके निवास के बाहर जमा हो गए और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के हक में नारे लगाने लगे। पाकिस्तान में चल रहे सियासी भूचाल का असर लंदन में भी देखा जा रहा है। अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद इमरान खान तो सत्ता से आऊट हो गए जिसकी खुशी लंदन में देखी गई।

crowd-gathered-outside-nawaz-sharif-house-in-london

इस दौरान लंदन में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के समर्थकों के बीच बड़ी झड़प हो गई। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास एवेनफील्ड फ्लैट्स के बाहर दोनों पार्टी के समर्थकों के बीच टकराव में विरोधी नेतृत्व के खिलाफ गालियां और नारेबाजी की गई।



लंदन में पीटीआइ के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के आवास पर धरना दिया। प्रदर्शनों के दौरान पाकिस्तान का झंडा थामे पीटीआइ कार्यकर्ताओं ने पीएम को हटाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस बीच, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के समर्थक भी पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एवेनफील्ड फ्लैट्स पर पहुंचे, जहां उन्होंने पीटीआइ कार्यकर्ताओं के साथ झड़प शुरू कर दी। दोनों समूहों के बीच लंबे वक्त तक जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

Desk Publisher
Desk Publisher is a authorized person of The Goandhigiri. He/She re-scrip, edit & publish the post online. Pls, contact thegandhigiri@gmail.com for any issue.
You May Also Like This News
the gandhigiri news app

Latest News Update

Most Popular