दमिश्क: इजराइल के बाद अब रूसी एयर स्ट्राइक ने सीरिया (Syria Air Strike) में जमकर तबाही मचाई है। पिछले 24 घंटे में रूसी एयर स्ट्राइक में आईएसआईएस के 21 आतंकी मारे जाने का दावा किया गया है। जबकि सैंकड़ों घायल बताए जा रहे हैं।
सीरियाई सरकार समर्थित रूस की एयरफोर्स ने पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कम से कम 130 जगहों पर एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है।
कुछ ही दिन पहले इजराइल ने भी सीरिया (Syria Air Strike) में कई मिसाइलें दागकर ईरान समर्थित मिलिशिया के ठिकानों को बर्बाद कर दिया था।
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि ये हमले अलेप्पो, हामा और रक्का में आईएसआईएस के ठिकानों पर किए गए हैं।
आईएसआईएस ने शनिवार को सरकारी सेना और मिलिशिया पर कई हमले किए थे जिसके बाद रूसी वायुसेना ने यह जवाबी कार्रवाई की है।
बता दें कि, आईएसआईएस के इन हमलों में सीरियाई सरकार समर्थित मिलिशिया के 8 जवान मारे गए थे।