तालिबान: अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी के दौरान तालिबान (Taliban) देश में तेजी से अपना कंट्रोल बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में तालिबान ने पाकिस्तान से सटे कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले पर भी कब्जा कर लिया है। अब इस जिले को मुक्त कराने के लिए अफगान बलों ने अभियान छेड़ा है।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक अफगान सुरक्षा बलों ने स्थानीय बलों की मदद से स्पिन बोल्डक पर दोबारा नियंत्रण पाने के लिए अभियान शुरू किया है। तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान की सीमा से सटे इस अहम शहर पर बुधवार को कब्जा कर लिया था।
तालिबान (Taliban) ने बताया था कि उसने पाकिस्तान आने-जाने वाले अहम रास्तों और सीमा पर व्यापारिक शहर स्पिन बोल्डक पर कब्जा कर लिया है। चश्मदीदों ने बताया कि दोनों पक्षों में भीषण लड़ाई चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि देशभर में हालिया हिंसा में अफगान बलों के चार सैनिक की मौत हो गई जबकि 63 तालिबान आतंकी मारे गए।
अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी बलों की वापसी शुरू होने के बाद से तालिबान (Taliban) कई जिलों पर कब्जा कर चुका है। उधर, अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी वायु सेना स्पिन बोल्डक और चमन जैसे सीमाई इलाकों में तालिबान को हवाई मदद मुहैया करा रही है। हालांकि पाकिस्तान के विदेश विभाग ने इससे इन्कार किया है।