गुरूवार, नवम्बर 30, 2023
होमWORLD | दुनियाUAE के प्रधानमंत्री ने केरल के लोगों की क्यों की तारीफ

UAE के प्रधानमंत्री ने केरल के लोगों की क्यों की तारीफ

दुबई: केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन दुबई एक्सपो (Dubai Expo 2020) में शामिल होने के लिए एक हफ्ते के UAE के दौरे पर हैं। यूएई के विकास में केरल के लोगों के योदगान को लेकर यूएई के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने केरल के लोगों की तारीफ की है।

बता दें कि केरल के ज्यादातर लोग काम के लिए UAE ही जाते हैं। शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने बुधवार को Dubai Expo 2020 में मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री दुबई एक्सपो में भारतीय पवेलियन में आयोजित केरल वीक के उद्घाटन में भी मौजूद रहे।

पिनरई ने केरल के विकास में यूएई के योगदान के लिए अल मकतूम को धन्यवाद दिया। उन्होंने शेख से केरल में अधिक निवेश करने का भी आग्रह किया।



यूएई के प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के माध्यम से यूएई में रह रहे केरल को लोगों को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि यूएई को भारत, खासकर केरल के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों पर गर्व है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात और भारत दोनों ही देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों में सतत विकास को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा रखते हैं।

अल मकतूम ने एक ट्वीट किया, ‘UAE का केरल के साथ एक विशेष संबंध है और दुबई और UAE की प्रगति में केरलवासी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

अल मकतूम के ट्वीट के जवाब में मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि मैं आपके और सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

संयुक्त अरब अमीरात और दुबई के विकास में केरल के लोगों के योगदान के लिए हमारी सराहना के लिए आपका धन्यवाद! हम आपके आतिथ्य और गर्मजोशी से भावविभोर हैं और आपसी रिश्ते को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं।

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव, संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत संजय सुधीर, भारतीय महावाणिज्य दूत अमन पुरी और लुलु ग्रुप के अध्यक्ष एम ए युसुफली भी मौजूद थे।

Desk Publisher
Desk Publisher is a authorized person of The Goandhigiri. He/She re-scrip, edit & publish the post online. Pls, contact thegandhigiri@gmail.com for any issue.
You May Also Like This News
the gandhigiri news app

Latest News Update

Most Popular