लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो तालिबान (Taliban) के साथ भी काम करने को तैयार हैं।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
यही नहीं जॉनसन ने अपनी सरकार में विदेश मंत्री डोमिनिक राब का भी पक्ष लिया है।
दरअसल काबुल के हालात को लेकर ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमिनिक भी आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं।
बोरिस जॉनसन ने कहा, “मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अफगानिस्तान के हालात का हल तलाशने के लिए हम राजनयिक प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए अगर जरूरत पड़ी तो तालिबान के साथ काम भी करेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि काबुल एयरपोर्ट के हालात अब सुधर रहे हैं। सरकार ने बीते शनिवार से अब तक 1615 लोगों को सुरक्षित निकाला है।
अफगानिस्तान के भविष्य के लिए पाकिस्तान की विशेष जिम्मेदारी
उधर, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि भविष्य में अफगानिस्तान में स्थिति के लिए पाकिस्तान की विशेष जिम्मेदारी है।
स्टोलटेनबर्ग ने नाटो विदेश मंत्रियों की आपातकालीन बैठक के बाद कहा, ‘‘जब पाकिस्तान की बात आती है, तो मुझे लगता है कि उसकी एक विशेष जिम्मेदारी है, क्योंकि पाकिस्तान अफगानिस्तान का पड़ोसी है और उसके पाकिस्तान के तालिबान के साथ घनिष्ठ संबंध भी हैं।”
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान की विशेष जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि अफगानिस्तान अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर खरा उतरे और यह भी कि अफगानिस्तान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बने।”